Saraikela Accident: सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को हाता–चाईबासा मुख्य सड़क पर बड़ा हादसा हो गया। पूजा करने निकले यात्रियों से भरी एक ई-रिक्शा उस समय मौत के मुंह में समा गई, जब तेज रफ्तार हाइवा अचानक अनियंत्रित होकर सीधे रिक्शा पर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Highlights:
Saraikela Accident: दो घायलों की हालत चिंताजनक
ग्रामीणों की मदद से घायलों को काफी देर बाद बाहर निकाला गया और तुरंत चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। दो घायलों की हालत चिंता जनक बताई गई है।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी और राजनगर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतकों की पहचान अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।












