Patna: तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने एक बार फिर अपने तीखे बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने वोट अधिकार यात्रा और इसके नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों नेताओं पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “समझ नहीं आ रहा कि ये लोकतंत्र बचाने निकले हैं या उसे तार-तार करने।”
Highlights:
अभी भी समय है तेजस्वी-Tejpratap Yadav
तेजप्रताप का यह बयान नबीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह से जुड़ी एक विवादित घटना के बाद सामने आया है। आरोप है कि डब्लू सिंह के वाहन चालक और एक स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई। तेजप्रताप ने इसे शर्मनाक बताते हुए दोषियों को “जयचंद” करार दिया और तेजस्वी को चेताया कि ऐसे लोगों से घिरे रहना राजनीतिक नुकसान का कारण बन सकता है।
Bihar News: नीतीश सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! 11 नए IAS अफसरों को पहली फील्ड पोस्टिंग
उन्होंने कहा, “अभी भी समय है तेजस्वी, अपने आसपास के जयचंदों से सावधान हो जाओ, नहीं तो चुनाव में बुरा परिणाम देखने को मिलेगा।” यह बयान न सिर्फ महागठबंधन की एकता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है, बल्कि राजद के अंदरूनी गुटबाजी की भी पुष्टि करता है।












