27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Bihar Politics: “सूत्र को मूत्र” तेजस्वी के बयान पर सम्राट का पलटवार कहा-बड़बोले फिसड्डी…

Bihar Politics

Patna: बिहार की सियासत में इन दिनों तेजस्वी यादव के एक बयान ने भूचाल ला दिया है। हाल ही में आयोजित महागठबंधन की एक प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के सूत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी। एक पत्रकार ने जब यह पूछा कि क्या बिहार की वोटर लिस्ट में विदेशी नागरिकों के नाम जोड़े गए हैं, जिसका हवाला ‘सूत्रों’ के माध्यम से मिल रहा है, तो तेजस्वी ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा, “अगर ऐसी कोई बात चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं आई है, तो हम ऐसे ‘सूत्र’ को ‘मूत्र’ समझते हैं।”

Bihar Politics: BJP लीगल सेल ने पप्पू–रोहिणी–राजेश को भेजा कानूनी नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला….

Bihar Politics: बड़बोले फिसड्डी लाल है तेजस्वी-सम्राट चौधरी

तेजस्वी के इस बयान के बाद एनडीए नेताओं ने पलटवार का सिलसिला तेज कर दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखा हमला करते हुए तेजस्वी को “बड़बोले फिसड्डी लाल” बताया। उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव जब भी माइक के सामने आते हैं, उनके चेहरे की घबराहट और आवाज की काँपती हुई लय उनकी हार की आशंका को दर्शाती है।

Train News: ट्रेन में सफर के दौरान अब सुरक्षा होगी हाईटेक, हर कोच और इंजन में लगेंगे CCTV कैमरे

सम्राट चौधरी ने आगे लिखा कि तेजस्वी पर हार का दबाव है, और साथ ही पार्टी की विरासत पर पूरी तरह से कब्ज़ा करने की बेचैनी ने उनके परिवार में भी दरारें पैदा कर दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के दल केवल सत्ता की लूट के लिए एकजुट हुए हैं, लेकिन आने वाले महीनों में इनके बीच फूट अवश्यंभावी है।

Ranchi News: मिल गई सफलता, 24 दिन बाद मिला डीपीएस के शिक्षक का शव

Bihar Politics: “सूत्रों” के माध्यम से खबरें प्लांट करवा रहा है चुनाव आयोग-तेजस्वी

Bihar Politics: तेजस्वी ने दिया था सूत्र को मूत्र वाला बयान
Bihar Politics: तेजस्वी ने दिया था सूत्र को मूत्र वाला बयान

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रेस वार्ता का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग स्वयं सामने आने की बजाय “सूत्रों” के माध्यम से खबरें प्लांट करवा रहा है, ताकि “खेला” किया जा सके। उन्होंने इसे ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के शहरों पर कब्ज़ा जैसी फर्जी खबरों से जोड़ा और कहा, “ऐसे सूत्र मूत्र हैं–एक दुर्गंध फैलाने वाला अपशिष्ट पदार्थ।”

Deoghar News: बाबा नगरी में भक्तों का जनसैलाब: पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हर-हर महादेव से गूंजा देवघर

गौरतलब है कि बिहार में 25 जून से 26 जुलाई तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण चल रहा है, जिसके तहत विभिन्न प्रपत्र भरे जा रहे हैं। इसी संदर्भ में विदेशी नागरिकों के नाम जुड़ने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर