Desk: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कोर्ट प्रशासन और पुलिस को एक धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं और दोपहर 2 बजे तक सबको वहां से निकल जाना चाहिए।
Highlights:
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मोर्चा संभाला। कोर्ट में मौजूद सभी जज, वकील, स्टाफ और आम लोगों को बाहर निकाल लिया गया और पूरे परिसर की तलाशी शुरू कर दी गई।
Delhi Highcourt: राजनीतिक नेताओं पर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थीं
ईमेल में सिर्फ धमकी ही नहीं थी, बल्कि कुछ राजनीतिक नेताओं पर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थीं। खास तौर पर तमिलनाडु की पार्टी DMK और उनके नेताओं को लेकर विवादित टिप्पणियां की गईं। मेल में यह भी कहा गया कि धमाका नमाज के तुरंत बाद जज चैंबर में होगा और एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगेगी।
पुलिस ने ईमेल को गंभीरता से लेते हुए इसकी फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। मेल कहां से आया, किसने भेजा, ये सब पता लगाने की कोशिश चल रही है। जिन नेताओं का नाम मेल में था, उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।












