अगर आप भारत के हर कोने को देखना चाहते हैं और साथ ही कुछ नया सीखने का मौका भी तलाश रहे हैं, तो ‘जागृति यात्रा’ आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकती है। महज 25 रुपये में पूरे देश की यात्रा कराने वाली यह ट्रेन साल में सिर्फ एक बार चलती है, लेकिन इसके अनुभव जीवनभर याद रहने वाले होते हैं।
क्या है जागृति यात्रा?
जागृति यात्रा एक विशेष ट्रेन है, जो 2008 से हर साल एक बार युवाओं को भारत भ्रमण पर ले जाती है। इसका उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता (Entrepreneurship) के लिए प्रेरित करना है। इस यात्रा में देशभर से करीब 500 युवा चुने जाते हैं, जो 15 दिनों में 8000 किलोमीटर की यात्रा ट्रेन में करते हैं।
कहाँ-कहाँ होती है यात्रा?
यात्रा के दौरान यह ट्रेन भारत के विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरती है। इस दौरान यात्रियों को सफल उद्यमियों से मिलने, उनके अनुभव जानने और ग्राउंड लेवल पर काम को देखने का मौका मिलता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस यात्रा में भाग लेने के लिए 20 से 27 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। इसमें चयन प्रक्रिया होती है, और चयनित युवाओं को नाममात्र की फीस – सिर्फ 25 रुपये – में यह अवसर दिया जाता है (बचे हुए खर्चों को स्पॉन्सरशिप से कवर किया जाता है)।
कब होती है यात्रा?
यह यात्रा हर साल दिसंबर में आयोजित की जाती है। चूंकि यह साल में केवल एक बार ही होती है, इसलिए इच्छुक युवाओं को समय रहते आवेदन करना होता है।
क्यों है यह यात्रा खास?
यह ट्रेन सिर्फ भारत घुमाने का साधन नहीं है, बल्कि एक चलती-फिरती क्लासरूम है, जहां युवाओं को नेतृत्व, नवाचार और उद्यमिता की सीख दी जाती है। यह यात्रा उनके विचारों को नया दृष्टिकोण देती है और जीवन के प्रति उनका नजरिया बदल सकती है।












