Train News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब देशभर की सभी यात्री ट्रेनों के कोच और इंजनों में हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यह निर्णय उत्तरी रेलवे में सफल परीक्षण के बाद लिया गया है और इसे जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा। रेलवे का मानना है कि इस पहल से ट्रेनों में होने वाले अपराधों पर रोक लगेगी और यात्रियों को अधिक सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
Highlights:
Train News: प्रत्येक यात्री कोच में चार डोम-टाइप कैमरे लगाए जाएंगे
रेल मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक यात्री कोच में चार डोम-टाइप कैमरे लगाए जाएंगे जो कोच के दोनों दरवाजों के पास होंगे, ताकि यात्रियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। इंजन में कुल छह कैमरे लगाए जाएंगे-एक-एक आगे, पीछे और दोनों तरफ; इसके साथ ही फ्रंट और रियर कैब में डोम कैमरे और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी होंगे। सभी उपकरण एसटीक्यूसी (Standardisation Testing and Quality Certification) प्रमाणित होंगे और अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जिससे 100 किमी प्रति घंटे से अधिक गति पर भी साफ रिकॉर्डिंग संभव होगी। कम रोशनी में भी इन कैमरों की क्षमता बनी रहेगी।
Ranchi News: मिल गई सफलता, 24 दिन बाद मिला डीपीएस के शिक्षक का शव
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें इस योजना की समीक्षा की गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि इन कैमरों से मिलने वाले डेटा का विश्लेषण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए किया जाएगा, जिससे सुरक्षा उपाय और बेहतर हो सकें। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की निजता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कैमरे केवल सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, ताकि किसी की व्यक्तिगत गोपनीयता पर असर न पड़े।