Highlights:
Ranchi: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास पहल की है। इसी कड़ी में रांची से आरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। यह ट्रेन 28 सितंबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को रांची से चलेगी। ट्रेन संख्या 08640 रांची-आरा स्पेशल रात 8:45 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:15 बजे आरा पहुंचेगी।
वापसी में आरा से रांची जाने वाली ट्रेन संख्या 08639 हर सोमवार को सुबह 10:00 बजे आरा से खुलेगी और रात 8:45 बजे रांची पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव मुरी, कोटसिला और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर होगा।
Train News: अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है
इसके अलावा, दक्षिण रेलवे के अंतर्गत विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 13352 अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 14 सितंबर, 21 सितंबर और 12 अक्टूबर को पोत्तनूर-इरुगूर-सुरतकल मार्ग से होकर चलेगी। इस दौरान कोयंबटूर स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेगी, लेकिन पोत्तनूर स्टेशन पर ठहराव मिलेगा।
रेलवे का कहना है कि इस व्यवस्था से त्योहारों के समय यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी और यात्रा सुगम होगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे ट्रेन का समय और रूट पहले से जांच लें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।












