Viral News
Highlights:
Saharsa: बिहार के सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक देवर ने अपनी ही भाभी से शादी रचा ली। यह अनोखी घटना दिम्मा गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। देवर अपनी भाभी को मायके छोड़ने गया था पर उसने इसी दौरान भाभी से ही शादी रचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार, मनोहर यादव नामक युवक अपनी भाभी को सुपौल जिले के पिपरा थाना अंतर्गत गेलिया गांव स्थित मायके छोड़ने गया था। लेकिन वहां से लौटने के बजाय, दोनों ने वहीं शादी रची ली। हैरानी की बात यह रही कि महिला के मायके वालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर विवाह भी करा दिया!
Viral News: पिता थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई
मनोहर जब काफी समय तक घर नहीं लौटा तो उसके पिता आनंद यादव ने बिहरा थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर मनोहर को गेलिया गांव से बरामद किया। पूछताछ में दोनों ने स्वेच्छा से शादी करने की बात कबूल की। जानकारी के अनुसार, यह विवाह उस महिला के पहले पति यानी मनोहर के बड़े भाई से शादी के मात्र एक साल बाद हुआ है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि देवर-भाभी के बीच पहले से प्रेम संबंध थे या यह निर्णय अचानक लिया गया। फिलहाल पुलिस ने मनोहर यादव को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया है और मामले की जांच जारी है। इस प्रेम विवाह ने गांव में चर्चा का विषय बना लिया है, जहां परंपरा और रिश्तों की सीमाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई हैं।