25.6 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Khunti News: खूंटी में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम: बनमगड़ा जंगल से 18 आईईडी बरामद

Khunti News: सुरक्षाबलों ने खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में स्थित घने बनमगड़ा जंगल में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली कमांडर सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में बड़ी विध्वंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर खूंटी और चाईबासा पुलिस ने झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया।

CM Nitish Kumar की बिहार की बेटियों को बड़ा तोहफा, महिलाओं को मिलेगा 35% सरकारी आरक्षण!

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल में 18 आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए, जो कोचांग से सटे इलाके में बिछाए गए थे। हर आईईडी का वजन करीब 3 किलोग्राम था। इन विस्फोटकों को इस तरह बिछाया गया था कि अगर कोई सुरक्षा दल इनकी चपेट में आ जाता, तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर सभी विस्फोटकों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

Bihar Band: इतनी बड़ी बेईज्जती! राहुल गांधी के रथ से खिंचकर उतारे गए पप्पू यादव और कन्हैया फिर…

Khunti News: सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में थे नक्सली

खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने बताया कि बरामद आईईडी माओवादियों की बड़े स्तर पर हमले की योजना का हिस्सा थे। सूचना मिली थी कि माओवादी नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, अनल, असीम, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा समेत कई सक्रिय नक्सली इस क्षेत्र में मौजूद हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में थे।

Nitish Vs Tejashvi: गुंडों का शहजादा पटना की सड़कों पर! सीएम नीतीश का बड़ा वार…

इस ऑपरेशन को हाल के वर्षों का एक बड़ा नक्सल विरोधी अभियान माना जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता से न केवल एक बड़ी तबाही टल गई, बल्कि नक्सलियों की विध्वंसक मंशा पर भी करारा प्रहार हुआ। इस अभियान से यह स्पष्ट है कि सुरक्षाबल अब हर संदिग्ध गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी।

 

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर