27.6 C
Jharkhand
Wednesday, July 30, 2025

Contact Us

Bihar Politics : तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, बिहार दौरे से पहले पूछे 12 तीखे सवाल

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे एक बार फिर “जुमले और झूठ” के साथ बिहार आ रहे हैं। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीएम से 12 सवाल पूछे हैं, जिनमें बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों को उठाया गया है।

तेजस्वी ने पूछा कि जब केंद्र और राज्य दोनों जगह वर्षों से एनडीए की सरकार है, तब भी बिहार विकास में पीछे क्यों है? उन्होंने पीएम से यह भी जानना चाहा कि पुराने वादों का क्या हुआ और क्या अब भी केवल उद्घाटन और शिलान्यास के दिखावे होंगे?

उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार में अपराध, बलात्कार और भ्रष्टाचार के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। साथ ही तेजस्वी ने यह भी पूछा कि रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए कर्मचारियों और गरीबों पर दबाव क्यों डाला जा रहा है?

मुख्य सवालों में शामिल थे:

बिहार में गरीबी, बेरोजगारी और निवेश की स्थिति क्यों बदतर है?

20 वर्षों की एनडीए सरकार में अपराध और घोटालों की जवाबदेही कौन लेगा?

कर्मचारियों पर रैली के लिए भीड़ लाने का दबाव क्यों?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार की चुप्पी क्यों?

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वो अपने भाषणों में इन सवालों का जवाब जरूर दें।

इसे भी पढ़े- तेजस्वी यादव का सरकार पर तीखा हमला: “बेरोजगारी बढ़ रही, सरकार को परवाह नहीं”https://www.newsinfolive.com/bihar-politics-tejashwi-yadavs-sharp-attack-on-the-government-does-not-care-for-the-government-growing-unemployment/

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर