Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस दावे ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए तंज कसते हुए कहा था, “जब मेरा ही नाम लिस्ट में नहीं है, तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे?” उनके इस बयान ने विपक्ष को आक्रामक मुद्रा में ला दिया, लेकिन जल्द ही यह मुद्दा उल्टा पड़ता नजर आया।
Highlights:
Bihar Politics News: तेजस्वी की योग्यता पर सम्राट चौधरी ने उठा दिया सवाल
तेजस्वी के आरोपों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “तेजस्वी जी, आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी संदेह है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम क्रम संख्या 416 पर, पिताजी के नाम के साथ दर्ज है। अब झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति बंद कीजिए।”
इस मामले पर चुनाव आयोग और पटना जिला प्रशासन ने भी स्थिति स्पष्ट कर दी है। पटना के जिलाधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची में मौजूद है और वर्तमान में उनका नाम मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पुस्तकालय भवन में, क्रम संख्या 416 पर दर्ज है। पहले यह नाम मतदान केंद्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर था। प्रशासन ने तेजस्वी के बयान को भ्रामक करार देते हुए साफ किया कि मतदाता सूची से नाम नहीं हटाया गया, बल्कि केंद्र में बदलाव हुआ है।












