Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा क्षेत्र में सुधार को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2005 से सरकार बनने के बाद से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षकों की बड़ी संख्या में नियुक्ति की गई है। अब शिक्षक बहाली प्रक्रिया में बिहार निवासियों (Domicile) को प्राथमिकता देने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग को नियमों में संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह संशोधित नियम TRE-4 से ही लागू होगा।
Highlights:
Bihar News: TRE-4 और वर्ष 2026 में TRE-5 की परीक्षा होगी जल्द
नीतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 में TRE-4 और वर्ष 2026 में TRE-5 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही, TRE-5 के आयोजन से पहले STET परीक्षा कराए जाने का भी निर्देश दिया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि स्थानीय युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें और योग्य अभ्यर्थियों को समय पर नियुक्त किया जा सके। यह कदम न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएगा, बल्कि राज्य के युवाओं के भविष्य को भी सुदृढ़ बनाएगा।












