Highlights:
Godda: झारखंड की राजनीति और अपराध की दुनिया में चर्चित नाम सूर्या हांसदा सोमवार को गोड्डा के ललमटिया इलाके में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। सूत्रों के अनुसार, सूर्या को रविवार को देवघर से गिरफ्तार किया गया था और आज पुलिस उसे हथियार बरामदगी के लिए ललमटिया ले गई थी, जहां वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी तक पुलिस की ओर से नहीं की गई है।
Big Breaking: साहेबगंज और गोड्डा जिलों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज
सूर्या हांसदा पर झारखंड के साहेबगंज और गोड्डा जिलों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे। बोरियो, मंडरो, बरहेट, ललमटिया, बोआरीजोर और ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्रों में वह वांछित चल रहा था। खासकर अडानी पावर प्लांट की पाइपलाइन परियोजना में शामिल वाहनों को आग के हवाले करने की साजिश में उसका नाम सामने आया था। कई महीनों से पुलिस को उसकी तलाश थी।
राजनीति में भी सूर्या का सफर विवादों से भरा रहा। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काटकर सूर्या को बोरियो से उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2024 में टिकट न मिलने पर उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देकर जेएलकेएम से चुनाव लड़ा और एक बार फिर विफल रहे।
Big Breaking: बीजेपी दफ्तर के पास भयंकर सड़क हादसा, तीन की दर्दनाक मौत…
Big Breaking: 2009 और 2014 में जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ा था
2009 और 2014 में सूर्या ने जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। लगातार तीन विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद वह स्थानीय राजनीति में सक्रिय बना रहा। काउंटर की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी, वहीं पुलिस ने इलाके में कैंप कर हालात पर नजर रखनी शुरू कर दी है।












