Bihar Politics News: केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्राएं यह साबित करती हैं कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है, जबकि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। चिराग ने विपक्ष पर केवल “पीएम की यात्राओं पर सवाल उठाने” का आरोप लगाते हुए कहा कि जब काम के नाम पर बोलने को कुछ न हो, तो इसी तरह की राजनीति बच जाती है।
Highlights:
Bihar Politics News: राजनीति में भाषा की मर्यादा भी जरूरी
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा पीएम मोदी की यात्रा को “नीतीश कुमार और जदयू का पिंडदान” बताए जाने पर चिराग ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोध होना चाहिए लेकिन भाषा की मर्यादा भी जरूरी है। उन्होंने इस बयान को बिहार की जनता और लोकतंत्र का अपमान बताया।
Bihar Politics News: राजद अब कांग्रेस की पिछलग्गू बनकर रह गई है
चिराग ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि राजद अब कांग्रेस की पिछलग्गू बनकर रह गई है। “जिस कांग्रेस का देशभर में कोई जनाधार नहीं बचा, उसी राहुल गांधी को तेजस्वी बिहार में घुमा रहे हैं,” उन्होंने कटाक्ष किया।
यूनियन टेरिटरी बिल पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कांग्रेस और राजद पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “इन पार्टियों की नींव ही भ्रष्टाचार पर रखी गई है, इसलिए इनसे जनहित की उम्मीद करना बेकार है।” उन्होंने कहा कि ऐसे दल हर सुधारात्मक कदम का विरोध सिर्फ इसलिए करते हैं, क्योंकि वे सत्ता और स्वार्थ की राजनीति में डूबे हुए हैं। चिराग ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में जनता ऐसे नकारात्मक दलों को जवाब देगी।












