Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है। इस फेरबदल में मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर राजधानी पटना तक कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
Highlights:
Bihar News: आईएएस चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव नियुक्त किया गया
वरिष्ठ आईएएस चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं अनिमेष कुमार परासर को पटना प्रमंडल का नया आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा यशपाल मीणा को पटना नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल सरकार की रणनीति का हिस्सा है, ताकि नीतियों और योजनाओं को समय पर लागू किया जा सके और बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके।












