Train Update: छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो नई छठ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें रांची होकर पटना जाएंगी और केवल एक-एक फेरा लगाएँगी। इसके साथ चार नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े गए हैं, ताकि बिहार लौट रहे यात्रियों को राहत मिल सके।
Highlights:
Train Update: गोंदिया–पटना और दुर्ग–पटना छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 25 अक्टूबर को चलेंगी
रेलवे के अनुसार, गोंदिया–पटना और दुर्ग–पटना छठ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 25 अक्टूबर को चलेंगी। गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर ट्रेन राउरकेला और रांची होते हुए शाम 4:30 बजे पटना पहुँचेगी। वापसी 26 अक्टूबर को होगी। वहीं, दुर्ग–पटना स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर की रात 12:30 बजे दुर्ग से चलेगी और 26 अक्टूबर की सुबह पटना पहुँचेगी।
त्योहार सीजन को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल ने रांची–गोड्डा, रांची–वाराणसी और रांची–आरा एक्सप्रेस में भी स्लीपर कोच बढ़ाए हैं। रेलवे का दावा है कि इन ट्रेनों से हज़ारों यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।












