BJP Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी जुबानी जंग तेज हो गई है। एनडीए के घोषणा पत्र जारी होने के कुछ घंटे बाद ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए का घोषणापत्र पुराने वादों की कॉपी है, जिनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। तेजस्वी ने तंज करते हुए कहा, “यह घोषणा पत्र 30 सेकेंड में जारी हुआ, जैसे बस दिखावा करना था।”
Highlights:
BJP Manifesto: 20 साल के शासन के बाद भी राज्य सबसे गरीब है
तेजस्वी ने कहा कि सरकार को बिहार की 14 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि 20 साल के शासन के बाद भी राज्य सबसे गरीब है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार हर क्षेत्र में नाकाम रही है—न स्वास्थ्य, न शिक्षा, न रोजगार। उन्होंने कहा कि जो मेडिकल कॉलेज पहले से हैं, उनमें डॉक्टरों की भारी कमी है, फिर नए कॉलेज खोलने का वादा कैसे भरोसेमंद हो सकता है?
एनडीए ने अपने घोषणापत्र में 1 करोड़ नौकरियों, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर, महिलाओं के लिए ‘लखपति दीदी’ योजना और कृषि में 1 लाख करोड़ निवेश जैसे वादे किए हैं। हालांकि विपक्ष ने इसे चुनावी जुमला बताया है।












