JET 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 की रात 11:45 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 18 नवंबर शाम 5:00 बजे तक तय की गई है।
Highlights:
आयोग ने उम्मीदवारों को आवेदन सुधारने का मौका भी दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 19 से 21 नवंबर तक करेक्शन विंडो के माध्यम से आवश्यक संशोधन कर सकेंगे। यह निर्णय उन छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिनके विश्वविद्यालयों से अभी तक डिग्री प्रमाणपत्र जारी नहीं हुए थे।
JET 2024: कई छात्र संगठनों ने की थी तिथि विस्तार की मांग
छात्र संगठनों—अबुआ अधिकार मंच, JCM और झारखंड छात्र संघ ने आयोग से तिथि विस्तार की मांग की थी। उनका कहना था कि समयसीमा कम होने से हजारों उम्मीदवार परीक्षा से वंचित रह सकते हैं।
बता दें कि झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और PhD प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करती है।












