Breaking: पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
Highlights:
Breaking: मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम भी गिरफ्तार
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपियों – मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम – को भी हिरासत में लिया गया है। तीनों आरोपी बाढ़ थाना क्षेत्र के नगमा गांव के निवासी हैं।
शनिवार देर रात पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसकी पुष्टि पटना के एसएसपी और डीएम त्याग राजन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। डीएम ने बताया कि इस घटना में कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश की गई थी। प्रशासन ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।












