Breaking: जयपुर के हरमोड़ा इलाके में शनिवार दोपहर लोहा मंडी रोड पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खोते हुए करीब 5 किलोमीटर तक कहर बरपाया, जिससे 17 गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं। इस भयावह हादसे में 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को तुरंत एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Highlights:
Breaking: वाहन 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहा था
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ जब डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की दिशा से हाईवे की ओर बढ़ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहा था और चालक नशे की हालत में था। डंपर ने राहगीरों और गाड़ियों को टक्कर मारते हुए 300 मीटर तक तबाही मचाई।
हादसे के बाद सड़क पर मलबा, टूटे वाहनों के पुर्जे और खून के निशान बिखरे थे। स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है और मलबा हटाने का काम जारी है।












