Jharkhand News: झारखंड सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी राहत देते हुए फोर्थ ग्रेड (चतुर्थ वर्गीय) पदों पर नियमित नियुक्ति की मंजूरी दे दी है।
Highlights:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि अब इन पदों पर भर्ती झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के माध्यम से होगी। नई नियमावली के तहत मैट्रिक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जबकि संविदा और दैनिक कर्मियों को उनके अनुभव के आधार पर अधिकतम 15 ग्रेस अंक तक का लाभ मिलेगा।
Jharkhand News: वेतनमान ₹5200–₹20200 और ग्रेड पे ₹1800 होगा
सरकार ने आयु सीमा में भी छूट देने का फैसला किया है, हालांकि यह छूट अधिकतम 10 वर्षों तक ही सीमित रहेगी। चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का नया नाम “मल्टी पर्पस स्टाफ” रखा गया है, जिनका वेतनमान ₹5200–₹20200 और ग्रेड पे ₹1800 होगा।
इसके साथ ही कैबिनेट ने आंबेडकर आवास योजना की राशि ₹1.30 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख कर दी है। राज्य के अभियंत्रण महाविद्यालयों और पॉलिटेक्निक कर्मियों को भी 1 जनवरी 2016 से पेंशन और पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति दी गई है। इन फैसलों को झारखंड में रोजगार और सामाजिक सुरक्षा को मज़बूती देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।












