Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन ज्योति मांझी पर चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों ने पत्थरबाजी कर दी।
Highlights:
बाराचट्टी विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार ज्योति मांझी अपने समर्थकों के साथ खुली जीप में प्रचार कर रही थीं, तभी अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। पत्थर लगने से वे घायल हो गईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bihar News: भाजपा और एनडीए नेताओं ने इस हमले की निंदा की
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाजपा और एनडीए नेताओं ने इस हमले की निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है।
बता दें, एनडीए ने सीट बंटवारे में ‘हम’ पार्टी को 6 सीटें दी थीं, जिनमें मांझी ने अपने परिवार के तीन सदस्यों को टिकट दिया था- बहू दीपा मांझी (इमामगंज), समधन ज्योति देवी (बाराचट्टी) और दामाद प्रफुल्ल मांझी (सिकंदरा)।












