ED Action: दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगी अमित कात्याल को 300 करोड़ रुपये के रियल एस्टेट घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है। ED ने यह कार्रवाई PMLA एक्ट के तहत करते हुए कात्याल को हिरासत में लिया।
Highlights:
बताया जाता है कि कात्याल लंबे समय से लालू परिवार, खासकर तेजस्वी यादव के बेहद निकट रहे हैं। दिल्ली स्थित वह कोठी, जहां तेजस्वी अक्सर ठहरते थे, उसका संबंध भी कात्याल से जुड़ा होने की बात सामने आई है।
ED Action: दिल्ली पुलिस की EOW द्वारा दर्ज FIR पर ED की कार्रवाई
ED की कार्रवाई दिल्ली पुलिस की EOW द्वारा दर्ज FIR पर आधारित है। आरोप है कि कात्याल ने गुरुग्राम सेक्टर-70 के Krrish Florence Estate प्रोजेक्ट में सरकारी कर्मचारियों और आम निवेशकों से करोड़ों रुपये एडवांस ले लिए, जबकि लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी भी नहीं हुई थी। प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा और निवेशकों को न फ्लैट मिला, न पैसा वापस।
पैसे को कई कंपनियों के जरिये घुमाकर मनी लॉन्ड्रिंग किए जाने के संकेत मिले, जिससे ED ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है।












