Maharastra Accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तमहिनी घाट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह युवकों की जान चली गई। पुणे से निकले महिंद्रा थार में सवार ये सभी युवक सोमवार देर रात निकले थे, लेकिन परिजनों से संपर्क न होने पर उनकी तलाश शुरू हुई। मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने पर उनकी आखिरी पोज़िशन तमहिनी घाट के पास मिली।
Highlights:
Maharastra Accident: ड्रोन कैमरे की सहायता से मिला शव
गुरुवार सुबह मांगाओ पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और घाट के एक खतरनाक मोड़ पर टूटी रेलिंग देख शक गहरा गया। ड्रोन कैमरे से जांच करने पर SUV करीब 400 फीट नीचे खाई में पेड़ों के बीच फंसी मिली।
पुलिस का मानना है कि तेज मोड़ पर ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण छूट गया होगा। रायगढ़ पुलिस और स्थानीय वॉलंटियरों ने कठिन रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान कर उनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इलाके में इस हादसे ने सभी को झकझोर दिया है।












