Bihar Encounter: बिहार में नए मंत्रियों को विभाग मिलने के तुरंत बाद अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। बेगूसराय में शुक्रवार देर रात एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय घायल होकर पकड़ा गया। मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम–मल्हीपुर इलाके का है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवदत्त राय हथियार खरीदने पहुंचा है।
Highlights:
Bihar Encounter: शिवदत्त राय की जांघ में गोली लगी
सूचना मिलते ही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया। इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें शिवदत्त राय की जांघ में गोली लग गई। बाकी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में हथियार, नकदी और कफ सिरप बरामद किया। शिवदत्त राय पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। गृह विभाग की कमान संभालते ही सम्राट चौधरी के निर्देशों के बाद यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।












