Bihar Politics: बिहार की नई सरकार में गृह विभाग बीजेपी को मिलने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि अब राज्य की कानून-व्यवस्था सुधारने की सीधी जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए नेतृत्व में लोग भयमुक्त माहौल में जी सकेंगे और अपराध पर कड़ा नियंत्रण देखने को मिलेगा।
Highlights:
Bihar Politics: बड़ी पार्टी होने के कारण बीजेपी का प्रभाव स्वाभाविक
जेडीयू पर बीजेपी के दबाव के सवाल पर अखिलेश सिंह ने साफ कहा कि बड़ी पार्टी होने के कारण बीजेपी का प्रभाव स्वाभाविक है और केंद्र में सत्ता होने के चलते दबाव बने रहना तय है।
वहीं यूपी की तर्ज पर बिहार में “योगी मॉडल” लागू होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि बिहार की सामाजिक और राजनीतिक संरचना यूपी से बिल्कुल अलग है, इसलिए ऐसे मॉडल का यहां चल पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बिहार को अपनी परिस्थितियों के अनुसार ही शासन मॉडल तय करना होगा।












