Land Scam Case: निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जांच का दायरा विस्तार करते हुए सोमवार को विनय चौबे सहित सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि चौबे ने अवैध आय को छिपाने के लिए परिवार और करीबी परिचितों के बैंक खातों का एक नेटवर्क तैयार किया, जिसके जरिए रकम को लगातार एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किया जाता था।
Highlights:
Land Scam Case: रिश्तेदारों व सहयोगियों के खातों में मिलाकर 3.47 करोड़ रुपये पहुंचाए गए
जांच में सामने आया कि चौबे की वास्तविक आय करीब 2.20 करोड़ रुपये थी, जबकि रिश्तेदारों व सहयोगियों के खातों में मिलाकर 3.47 करोड़ रुपये पहुंचाए गए। यानी करीब 1.27 करोड़ रुपये अवैध आय का संदेह है।
उधर, जमीन घोटाला मामले में एसीबी ने चौबे को दो दिन की रिमांड पर लेकर हजारीबाग ले जाया है। रिमांड के दौरान एजेंसी जमीन सौदे की प्रक्रिया, दबाव बनाने की भूमिका और कथित लेन-देन की कड़ियों की गहन जांच करेगी।












