ACC U19 Asia Cup Final: दुबई के क्रिकेट मैदान पर अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में एक ऐसी पटकथा लिखी गई, जिसने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को धूल चटाने वाली भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में पूरी तरह बेबस नजर आई। पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने भारत को 191 रनों के विशाल अंतर से हराकर पहली बार अकेले इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
Highlights:
ACC U19 Asia Cup Final: शाहमीर मिन्हास 172 रनों की ‘तूफानी’ पारी खेली
इस ऐतिहासिक जीत के सूत्रधार रहे शाहमीर मिन्हास, जिन्होंने महज 113 गेंदों में 172 रनों की ‘तूफानी’ पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। पाकिस्तान ने 347 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दबाव में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। महज 10 ओवर के भीतर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। वैभव सूर्यवंशी (26) और टूर्नामेंट के स्टार अभिज्ञान कुंडू जैसे धुरंधर भी इस बड़े मंच पर फेल रहे। पूरी भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। 2012 में दोनों देशों ने ट्रॉफी शेयर की थी, लेकिन 2025 का यह साल पाकिस्तान की युवा टीम के नाम रहा।

