Ranchi: झारखंड में सिपाही भर्ती प्रक्रिया को अचानक रद्द किए जाने पर विपक्ष हमलावर हो गया है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक तीखा ट्वीट करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए।
Highlights:
Gopal Khemka Murder Case में बड़ी सफलता, शूटर यहां से गिरफ्तार, अब खुलेगा राज….
मरांडी ने लिखा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनवरी 2024 में निकाले गए सिपाही बहाली के विज्ञापन को डेढ़ साल बाद अचानक रद्द कर दिया है। इस विज्ञापन के जरिए नियमित रूप से करीब 3800 पदों पर बहाली होनी थी, जिसके लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था और तैयारी में जुटे थे। अब जब बिना कारण इसे रद्द कर दिया गया, तो इन युवाओं की मेहनत और उम्मीदें पूरी तरह बिखर गई।
Chaibasa News: सरकारी कार्यालय में धुंआ-धुंआ करना पड़ा महंगा, कर्मचारी सस्पेंड
हेमंत सरकार युवाओं को झांसे में रखने की राजनीति कर रही है-Babulal Marandi
उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को झांसे में रखने की राजनीति कर रही है। कभी फर्ज़ी परीक्षा कैलेंडर, कभी पेपर लीक, तो कभी फर्ज़ी विज्ञापन… पिछले छह साल से युवाओं को सिर्फ सपना दिखाया गया, नौकरी नहीं दी गई। उन्होंने आगे लिखा, हेमंत जी, आप कब तक गरीब, दलित, आदिवासी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते रहेंगे? ये वही युवा हैं जो मेहनत से अपने जीवन को बदलना चाहते हैं, लेकिन आप उन्हें सिर्फ ठगने का काम कर रहे हैं।
Jharkhand Weather Alert: अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
नेता प्रतिपक्ष ने युवाओं के साथ न्याय की मांग करते हुए सरकार से सवाल किया कि आखिर इतनी देरी के बाद बहाली प्रक्रिया को क्यों रद्द किया गया? क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य है? उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा इस मुद्दे को विधानसभा से सड़क तक उठाएगी।












