Big Breaking: रांची से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। पुलिस को दोनों बच्चों का पता रामगढ़ जिले के चितरपुर इलाके में चला है, जहां से उन्हें सुरक्षित बरामद किया गया।
Highlights:
Big Breaking: दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है
सूचना मिलते ही रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं टीम के साथ बच्चों को लाने के लिए रवाना हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार बच्चे सुरक्षित हैं और जल्द ही उन्हें परिजनों से मिलाया जाएगा। मामले को लेकर पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।

