Big Breaking: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी किया। पटना के होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम में राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से मेनिफेस्टो जारी किया।
Highlights:
Big Breaking: हम बिहार को नंबर वन राज्य बनाएंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि “हम बिहार को नंबर वन राज्य बनाएंगे। जो वादा करेंगे, उसे निभाएंगे।” उन्होंने घोषणा की कि सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत हर महिला को 2500 रुपये मासिक सहायता मिलेगी।
Big Breaking: 200 यूनिट बिजली, पुरानी पेंशन स्कीम
घोषणा पत्र में मुफ्त 200 यूनिट बिजली, पुरानी पेंशन स्कीम, किसानों के लिए MSP गारंटी और हर जिले में महिला कॉलेज खोलने का वादा किया गया है। तेजस्वी ने कहा कि यह घोषणाएं नहीं, बिहार के भविष्य की दिशा हैं।












