Big Breaking: प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने शुरुआती चरण में 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, लेकिन इस सूची में खुद प्रशांत किशोर का नाम शामिल नहीं है।
Highlights:
Big Breaking: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे करगहर सीट से लड़ेंगे चुनाव
जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने पटना स्थित शेखपुर हाउस में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। सूची में कई चर्चित नाम हैं — भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को करगहर सीट से और पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा को दरभंगा सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा गोपालगंज से प्रीति किन्नर, अस्थावां से आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह और सुरसंड से ऊषा किरण को मौका मिला है।
सूची जारी करते हुए उदय सिंह ने कहा कि पार्टी हर दिन नई लिस्ट जारी करेगी। वहीं, प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। पहले उन्होंने कहा था कि वे या तो तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से, या नीतीश कुमार के गढ़ में उतर सकते हैं।












