Big Breaking: झारखंड में डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे के बाद अब राज्य को नया पुलिस प्रमुख मिलने जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशांत सिंह झारखंड के नए डीजीपी बनाये जा सकते हैं।
Highlights:
सूत्रों के मुताबिक देर शाम सरकार के शीर्ष स्तर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत सिंह के नाम पर सहमति बन चुकी है। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है।
Big Breaking: प्रशांत सिंह की गिनती ईमानदार और सख्त अफसरों में होती है
प्रशांत सिंह वर्तमान में एक अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उनकी गिनती ईमानदार और सख्त अफसरों में होती है। वहीं, अनुराग गुप्ता के इस्तीफे को भी जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है। राज्य के प्रशासनिक गलियारों में दिनभर इस मुद्दे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहा।












