Patna: मोकामा के बहुचर्चित फायरिंग मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh Firing) पर हुई फायरिंग की जांच में लंबे समय से फरार चल रहे मोनू सिंह को एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मोनू की गिरफ्तारी बेगूसराय के बरौनी रेलवे स्टेशन से की गई, जहां वह कामाख्या-बरौनी एक्सप्रेस से उतरते ही दबोच लिया गया।
Highlights:
घेराबंदी कर गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाढ़ एएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोनू सिंह बरौनी स्टेशन पर उतरने वाला है, जिसके आधार पर पहले से तैनात टीम ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मोनू, कुख्यात सोनू-मोनू गैंग का सदस्य बताया जा रहा है और इस फायरिंग मामले का अहम आरोपी है।
Anant Singh Firing: जनवरी 2025 में अनंत सिंह पर हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में बाढ़ अनुमंडल के पंचमहला थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग हुई थी। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराए थे। पुलिस ने पहले ही सोनू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं अनंत सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। हाल ही में वे जेल से रिहा हुए हैं।
मोनू की गिरफ्तारी से अब इस मामले की जांच को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। पुलिस अब इस घटना में और भी नामों की तलाश कर रही है। मोनू से पूछताछ के बाद अन्य खुलासे होने की संभावना जताई जार ही है।












