Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से ठीक पहले आरजेडी एमएलसी और लालू प्रसाद यादव के करीबी सुनील सिंह के विवादित बयान ने सियासत को गरमा दिया है।
Highlights:
सुनील सिंह ने कहा था कि अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो “बिहार में नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे हालात बन जाएंगे”। इस बयान के बाद डीजीपी विनय कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है।
Bihar Election 2025: डीजीपी ने इसे बताया भड़काऊ बयान
डीजीपी ने इसे भड़काऊ और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाला बयान बताया है। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित होगी, किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना नहीं है।
डीजीपी ने चेतावनी दी कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, मतगणना के बाद विजय जुलूस या भीड़ जुटाने पर रोक रहेगी।












