Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रशांत किशोर की जनसुराज को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मोनाजिर हसन ने सोमवार को अचानक पार्टी से इस्तीफा दे दिया। खास बात यह रही कि कुछ घंटे पहले ही वे पीके के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच साझा कर रहे थे।
Highlights:
Bihar Election 2025: AIMIM के टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ेंगे
जानकारी के मुताबिक, मोनाजिर हसन मुंगेर सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन जब जन सुराज ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया, तो उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। अब वे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ेंगे।
जन सुराज की दूसरी उम्मीदवार सूची जारी होने के दौरान शेखपुरा हाउस परिसर में कई दावेदारों ने टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा भी किया। मोनाजिर हसन चार बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं तथा राबड़ी देवी और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पार्टी छोड़ने से जन सुराज को चुनावी समीकरणों में नुकसान हो सकता है।