बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचल और तेज होती जा रही है। एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान हो चुका है, लेकिन महागठबंधन अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है। इस बीच दल-बदल का दौर भी शुरू हो गया है। रविवार को बीजेपी को बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी ने बीजेपी से इस्तीफा देकर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का दामन थाम लिया।
Highlights:
बिहार चुनाव 2025: जदयू के दो वरिष्ठ नेताओं ने दिया इस्तीफा
रामचंद्र सहनी पूर्व में सुगौली विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। जनसुराज में शामिल होकर उन्होंने कहा कि वे “बदलाव की राजनीति” के साथ कदम मिला रहे हैं।
इधर एनडीए के लिए यह झटका तब आया है, जब चुनावी तैयारियां अपने चरम पर हैं। वहीं, जदयू के दो वरिष्ठ नेता जय कुमार और मंजीत सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लगातार हो रहे दल-बदल से बिहार की सियासत में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं।