Bihar News: बिहार की राजनीति में महिलाओं को मजबूत आधार देने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को एक नई योजना ‘MAA’ (मकान, आमदनी और अन्न) की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर हर परिवार को पक्का घर, स्थायी आय का साधन और पर्याप्त राशन देने की गारंटी होगी।
Highlights:
Bihar News: हमारी सरकार आएगी तो कोई भी परिवार भूखा नहीं रहेगा-तेजस्वी
पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में हजारों महिलाएं शामिल हुईं। मंच से तेजस्वी ने कहा, “बिहार की महिलाएं सबसे समझदार हैं, वे ही असली बदलाव ला सकती हैं। हमारी सरकार आएगी तो कोई भी परिवार भूखा नहीं रहेगा और हर महिला को सम्मान व सुरक्षा मिलेगी।” उन्होंने यह भी दोहराया कि पहले शुरू की गई ‘माई बहिन मान योजना’ के लाभ जारी रहेंगे और नई ‘MAA’ योजना उससे एक कदम आगे होगी।
इस दौरान तेजस्वी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भी बड़ी आबादी को पक्का घर, रोजगार और भोजन जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। महिलाओं की भारी भीड़ ने तेजस्वी के संबोधन का तालियों और नारों से स्वागत किया। इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार की राजनीति में महिलाएं अब निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार हैं।












