Bihar News: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हड़ताल पर गए विशेष सर्वेक्षण कर्मियों के खिलाफ दूसरे दिन भी कड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को विभाग ने 146 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी।
Highlights:
Bihar News: नीतीश सरकार ने तीन नेताओं की बढ़ाई सिक्योरिटी, गृह विभाग से आदेश जारी
Bihar News: 97 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 24 कानूनगो और 25 लिपिक शामिल
इनमें 97 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 24 कानूनगो और 25 लिपिक शामिल हैं। विभाग का कहना है कि इन सभी ने संविदा शर्तों का उल्लंघन किया और हड़ताल कर विभागीय कामकाज को ठप करने की कोशिश की। दरअसल, इससे एक दिन पहले सोमवार को भी विभाग ने 110 कर्मियों को बर्खास्त किया था। यानी दो दिनों के भीतर कुल 256 सर्वेक्षण कर्मियों पर गाज गिर चुकी है। इन पर आरोप है कि इन्होंने आंदोलन को हवा दी और सरकार के महत्वाकांक्षी राजस्व महा-अभियान को प्रभावित किया।
Hazaribagh Land Scam: जमीन घोटाले मामले में सेवानिवृत्त IAS अधिकारी विनोद चंद्र झा गिरफ्तार
गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से 10 हज़ार से ज्यादा कर्मी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर आंदोलन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि उनकी नौकरी नियमित की जाए और समान वेतनमान दिया जाए।
Bihar News: सभी नियुक्तियां संविदा नियमावली 2019 और 2022 के तहत हुई थीं
लेकिन विभाग ने साफ कहा है कि सभी नियुक्तियां संविदा नियमावली 2019 और 2022 के तहत हुई थीं और इन्हें कभी भी नियमित सेवा में बदला नहीं जा सकता। विभाग का कहना है कि अनुचित मांगों के चलते हड़ताल करना शपथपत्र और संविदा शर्तों का खुला उल्लंघन है।
JPSC ने पॉलिटेक्निक ब्याख्याता विज्ञापन किया रद्द, अब नई नियमावली के तहत होगी भर्ती
सरकार ने इस बीच राजस्व महाअभियान की रफ्तार बनाए रखने के लिए CSC के 11,549 कर्मियों को काम में लगाया है। विभाग का तर्क है कि हड़ताल से जनता सीधे प्रभावित हो रही है, क्योंकि इस अभियान के तहत जमाबंदी सुधार, नामांतरण और ऑनलाइन सेवाएं लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं।



 










