Bihar News: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में जांच ने नया मोड़ ले लिया है। अब फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी सक्रिय हो गई है।
Highlights:
FSL विशेषज्ञों ने हॉस्टल पहुंचकर उस कमरे की बारीकी से जांच की, जहां छात्रा 6 जनवरी को बेहोशी की हालत में मिली थी। सूत्रों के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों में जांच से अहम खुलासे हो सकते हैं।
Bihar News: बढ़ते दबाव के बीच एसआईटी का गठन
छात्रा को 6 से 9 जनवरी के बीच अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन अंततः उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई थी, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि के बाद यह दावा कमजोर पड़ गया।
बढ़ते दबाव के बीच एसआईटी का गठन किया गया, जिसने प्रभात मेमोरियल अस्पताल से इलाज से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की जांच अब निर्णायक चरण में पहुंचती दिख रही है।

