Patna: देशभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार को कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में एक महिला डॉक्टर और एक नर्स भी शामिल हैं।
इन नए मामलों के साथ ही बीते तीन दिनों में कुल आठ लोग एम्स में कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एहतियाती कदम तेज कर दिए हैं।
एम्स प्रशासन के अनुसार, संक्रमित पाए गए सभी लोगों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उनके संपर्क में आए कर्मचारियों और मरीजों की भी जांच की जा रही है। अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है और कुछ विभागों में फिलहाल बाहरी मरीजों की एंट्री सीमित कर दी गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, नियमित रूप से हाथ धोते रहें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।
विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण की इस नई लहर को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। उन्होंने वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा और सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी है।












