Bihar News: बिहार सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। राज्य में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
Highlights:
सरकार ने विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए 3303 नए पदों की स्वीकृति दी है। अब इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार का लाभ मिले।
Bihar News: 8053 ग्राम पंचायतों में विवाह मंडप बनाए जाएंगे
बैठक में कई और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। इनमें सबसे अहम निर्णय मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना से जुड़ा रहा। इसके तहत राज्य के सभी 8053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप बनाए जाएंगे। इसके लिए राज्य योजना मद से 50 करोड़ रुपये की अग्रिम स्वीकृति दी गई है।
कैबिनेट बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी। इनमें विभिन्न विभागों से जुड़े विकास कार्यों को लेकर भी कई अहम फैसले शामिल हैं। इस फैसले के बाद न केवल युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, बल्कि गांवों में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।












