Bihar News: केंद्र सरकार द्वारा बीड़ी पर जीएसटी घटाने के फैसले के बाद केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने एक विवादित पोस्ट साझा किया, जिसने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी। पोस्ट में बीड़ी और बिहार को ‘B’ अक्षर से जोड़कर व्यंग्य किया गया था। इसे बिहार के लोगों ने अपमानजनक माना और विरोध शुरू हो गया।
Highlights:
Bihar News: तेजस्वी ने कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की भी मांग की
विवाद बढ़ते ही पोस्ट को हटा दिया गया और माफी भी मांगी गई, लेकिन तब तक मामला तूल पकड़ चुका था। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजद नेता तेजस्वी यादव और एनडीए के नेताओं ने इसे बिहार के लोगों का सीधा अपमान बताते हुए कांग्रेस से जवाब मांगा। तेजस्वी ने कांग्रेस से सार्वजनिक माफी की भी मांग की।
Bihar News: सोशल मीडिया टीम का जल्द ही पुनर्गठन किया जाएगा
भारी दबाव और आलोचना के बीच केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी वी.टी. बलराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट उनकी जानकारी के बिना शेयर हुई थी, लेकिन वह नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ रहे हैं।
केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने भी माना कि यह बड़ी गलती थी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया टीम का जल्द ही पुनर्गठन किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।












