Bihar Politics News: बिहार की सियासत में जारी बयानबाजी अब कानूनी जंग में बदलती दिख रही है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। यह कदम तब उठाया गया, जब प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर 200 करोड़ रुपये की जमीन खरीदने का गंभीर आरोप लगाया था। नोटिस में पीके से बिना शर्त माफी की मांग की गई है।
Highlights:
Bihar Politics News: आरोप बेबुनियाद है, ये घबराहट का नतीजा है
अशोक चौधरी ने आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि यह सब प्रशांत किशोर की “घबराहट और बौखलाहट” का नतीजा है। उन्होंने साफ किया कि जिस जमीन सौदे की बात की जा रही है, उसका कोई आधार नहीं है।
Bihar Politics News: राजनीतिक हमलों का जवाब कानूनी तरीके से देंगे
प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी की सगाई के बाद उनके ससुर स्वर्गीय किशोर कुणाल से जुड़े ट्रस्ट के माध्यम से करोड़ों की जमीन खरीदी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान चौधरी परिवार के बैंक खातों में ट्रस्ट से जुड़े लोगों के खातों से संदिग्ध लेन-देन हुआ।
अशोक चौधरी ने कहा कि वे अब राजनीतिक हमलों का जवाब कानूनी तरीके से देंगे। यह मामला न सिर्फ चुनावी माहौल को गरमा रहा है बल्कि आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा कर सकता है।












