Bihar Politics News: बिहार की सियासत में एक बार फिर बाहुबली नेता अनंत सिंह चर्चा में हैं। रविवार को मंत्री अशोक चौधरी के घर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अनंत सिंह की मुलाकात ने हलचल मचा दी। खास बात यह रही कि इस दौरान अनंत सिंह के दोनों बेटे भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद अशोक चौधरी और अनंत सिंह हाथों में हाथ डाले नजर आए। चौधरी पहले ही कह चुके हैं कि अगर अनंत सिंह मोकामा से जदयू के टिकट पर उतरते हैं, तो पार्टी को जीत पक्की मिलेगी।
Highlights:
इससे पहले शनिवार को अनंत सिंह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ पटना से मोकामा तक रोड शो करते दिखे। पूरे रास्ते पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से उनका जोरदार स्वागत किया। माना जा रहा है कि यह रोड शो एनडीए की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा है।
Bihar Politics News: 6 अगस्त को मोकामा गोलीकांड मामले में जेल से निकले थे बाहर
गौरतलब है कि 6 अगस्त को मोकामा गोलीकांड मामले में जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने साफ कहा था कि वह जदयू की टिकट से चुनाव लड़ेंगे। 2020 में उन्होंने राजद के टिकट पर मोकामा सीट जीती थी, लेकिन कानूनी दिक्कतों की वजह से विधायकी गंवानी पड़ी। बाद में उनकी पत्नी नीलम देवी ने उपचुनाव में जीत दर्ज की और फिलहाल एनडीए में शामिल हैं।
Bihar Politics News: बाहुबली नेता अनंत सिंह सीएम नीतीश से मिले, विपक्ष की बढ़ी टेंशन
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद यह साफ हो गया है कि अनंत सिंह की सक्रियता बढ़ रही है और मोकामा सीट पर राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। उनकी बढ़ती नजदीकी से विपक्षी खेमे की चिंता भी बढ़ गई है।



 










