Bihar Politics News: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा देने वाला बड़ा ऐलान किया है। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ में उन्होंने एलजेपी (रामविलास) द्वारा बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की।
Highlights:
Gopal Khemka Murder Case पर राहुल का बड़ा बयान, “क्राइम कैपिटल बन गई है Bihar” और…
उन्होंने कहा कि पार्टी की तैयारी पूरी है और हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएंगे। चिराग पासवान ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, मैं बिहार के विकास के लिए चुनावी मैदान में उतर रहा हूं, लेकिन मेरे रास्ते में लगातार रोड़े अटकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी दबाव में नहीं आने वाले और पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे।
Bihar Politics News: बीजेपी और जेडीयू की रणनीति पर पड़ेगा असर
हालांकि एलजेपी (रामविलास) एनडीए का हिस्सा है, लेकिन इस घोषणा से बीजेपी और जेडीयू की रणनीति पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। चिराग का यह रुख गठबंधन राजनीति में नए समीकरण बना सकता है।
Jharkhand Weather Alert: रांची सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
सभा के दौरान चिराग पासवान ने पटना के पॉश इलाके में व्यवसायी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े हत्या को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सरकार की जवाबदेही भी तय करती है। उन्होंने कहा, मैं इस सरकार का हिस्सा हूं, इसलिए इससे भागने की कोशिश नहीं करूंगा, बल्कि जिम्मेदारी निभाऊंगा।