Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को बड़ा झटका लगा है। वैश्य समाज के प्रभावशाली नेता और पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है।
Highlights:
यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण के दौरे पर आने वाले हैं। राजनीतिक हलकों में इस कदम को पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि श्याम बिहारी प्रसाद का वैश्य समाज में गहरा जनाधार रहा है।
Bihar Politics News: मीना द्विवेदी ने भी जदयू छोड़ दिया
इससे पहले गोविंदगंज से तीन बार विधायक रह चुकीं मीना द्विवेदी ने भी जदयू छोड़ दिया था। लगातार दो बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने से जदयू की चुनावी रणनीति पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इससे पार्टी के वोट बैंक में दरार पड़ सकती है और चुनाव में प्रतिद्वंद्वियों को फायदा मिल सकता है।
हालांकि, जदयू की ओर से अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री के चंपारण दौरे से पहले इन इस्तीफों ने पार्टी की अंदरूनी स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।












