Bihar Politics News: बेगूसराय में रविवार को आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि अगर अगली बार बिहार में बीजेपी की सरकार बनी, तो राज्य में रह रहे हर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए को धक्के मारकर बाहर निकाला जाएगा।
Highlights:
सभा में गिरिराज सिंह ने कांग्रेस और आरजेडी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए NRC और CAA का विरोध करती हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार और देश में घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है।
Bihar Politics News: मंदिरों से भी घंटे-घड़ियाल की आवाज गूंजेगी
मस्जिदों से जारी होने वाले फतवों को लेकर भी गिरिराज सिंह ने बयान दिया। उन्होंने कहा, “नमाज पढ़ना किसी को भी मंजूर है, इसमें कोई दिक्कत नहीं। लेकिन अगर मस्जिदों से यह तय किया जाएगा कि किसे वोट देना है और किसे नहीं, तो फिर मंदिरों से भी घंटे-घड़ियाल की आवाज गूंजेगी।”












