Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। एक तरफ सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं, वहीं दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में ही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में रोहिणी आचार्य के ट्वीट्स ने राजनीतिक हलचल बढ़ाई थी, और अब तेज प्रताप यादव के नए बयान ने सियासत को और तेज कर दिया है।
Highlights:
Bihar Politics News: चाहे कोई भी बुलाए, मैं पार्टी में दोबारा नहीं जाऊंगा
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि वे अब कभी भी आरजेडी में वापसी नहीं करेंगे। उन्होंने गीता और भगवान श्रीकृष्ण की कसम खाते हुए कहा, “चाहे कोई भी बुलाए, मैं पार्टी में दोबारा नहीं जाऊंगा।” तेज प्रताप ने यह भी स्पष्ट किया कि वे राजनीति और पारिवारिक रिश्तों को अलग रखते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता उनके लिए भगवान के समान हैं, लेकिन राजनीतिक विचारधारा और पारिवारिक प्रेम को मिलाना सही नहीं है।
Bihar Politics News: महुआ सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव जनशक्ति जनता दल से लड़ेंगे। उनका फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर रहेगा। उन्होंने दोहराया कि वे महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इस समय महुआ सीट से आरजेडी के मुकेश रोशन विधायक हैं, जबकि तेज प्रताप अभी हसनपुर से विधायक हैं।












