Bihar Politics News: चुनावी सक्रियता बढ़ने के बीच रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोपों पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने ज़ोरदार जवाब दिया। जहानाबाद के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री चौधरी ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप राजनीति का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन बातों का जिक्र किया गया है, उन पर उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है।
Highlights:
Bihar Politics News: उनकी सम्पत्ति पहले से सार्वजनिक है-मंत्री अशोक चौधरी
मंत्री ने अपने और परिवार की संपत्ति को लेकर पारदर्शिता का दावा करते हुए बताया कि उनकी सम्पत्ति पहले से सार्वजनिक है और सभी जानकारियाँ संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हर साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे आय-व्यय का ब्यौरा लेते हैं और इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल होता है। चौधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि कोई भी संस्था — उदाहरण के तौर पर जनसुराज — उनकी या पत्नी की नाम पर कोई छिपी हुई जमीन बता दे तो वह उसके बताने वालों की पूरी बात मान लेने को तैयार हैं।
जहां मंत्री जहानाबाद में महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित करने के कार्यक्रम में शामिल थे, वहीं स्थानीय लोगों से बातचीत में उन्होंने अपनी बेदाग छवि की ज़ोरदार वकालत की और कहा कि वे आरोपों का न्यायिक तरीके से सामना करेंगे।












